राजपुर पुलिस ने फेसबुक धोखाधड़ी के 87386 रुपए कराए वापस
राजपुर थाना पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में कार्यवाही करते हुए पीड़ित को राहत दिलाई है।पटेल नगर कस्बा निवासी रामकृष्ण फेसबुक पर एक वित्तीय सहायता समूह के संपर्क में आए।

- कानपुर देहात में साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को मिली राहत
राजपुर थाना पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में कार्यवाही करते हुए पीड़ित को राहत दिलाई है।पटेल नगर कस्बा निवासी रामकृष्ण फेसबुक पर एक वित्तीय सहायता समूह के संपर्क में आए।
एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए रामकृष्ण को धमकाया और उनके खाते से 95000 रुपए निकलवा लिए।पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।राजपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर ठग के बैंक खाते को फ्रीज कराया।इस कार्यवाही से शिकायतकर्ता को 87386 रुपए वापस मिल गए।
थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने नागरिकों को साइबर ठगी से बचने की सलाह दी है।उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर सम्पर्क करे तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें।साइबर अपराध की शिकायत टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज कराई जा सकती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.