फतेहपुर: नागेंद्र प्रधान ने मां की पुण्यतिथि पर 1001 गरीब महिलाओं को बांटी साड़ियां
खागा नगर पंचायत के हरदो निवासी समाजसेवी नागेंद्र प्रधान ने अपनी मां स्व. निर्मला देवी की पहली पुण्यतिथि पर अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अपने निजी आवास पर 1001 गरीब और अनाथ महिलाओं को साड़ियां वितरित कीं।

- हरदो में समाजसेवा का अनूठा आयोजन, हर साल बड़े कार्यक्रम का संकल्प
फतेहपुर: खागा नगर पंचायत के हरदो निवासी समाजसेवी नागेंद्र प्रधान ने अपनी मां स्व. निर्मला देवी की पहली पुण्यतिथि पर अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने अपने निजी आवास पर 1001 गरीब और अनाथ महिलाओं को साड़ियां वितरित कीं। इस मौके पर नागेंद्र ने कहा कि वह हर साल मां की पुण्यतिथि पर इससे भी बड़ा आयोजन करेंगे ताकि उनकी मां की यादें हमेशा जिंदा रहें।
पूजा-हवन के बाद साड़ी वितरण
नागेंद्र प्रधान, जो समाजसेवी अमर सिंह लंबरदार के छोटे पुत्र हैं, ने 15 फरवरी को अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया। सबसे पहले मां की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की गई और परिजनों संग हवन संपन्न हुआ। इसके बाद गांव की गरीब और अनाथ महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें 1001 साड़ियां वितरित की गईं। इस नेक कार्य ने सभी का दिल जीत लिया।
“सभी माताओं में दिखती है मां की झलक”
नागेंद्र ने भावुक होते हुए कहा, “गांव की हर माता के चेहरे में मुझे अपनी मां की सूरत नजर आती है। मेरी मां ने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया। उनकी यादों को जिंदा रखने के लिए मैं हर साल पुण्यतिथि पर ऐसा आयोजन करूंगा। गांव की सभी माताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा।” उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में इस आयोजन को और भव्य बनाया जाएगा।
महिलाओं में खुशी, नागेंद्र को आशीर्वाद
साड़ियां पाकर महिलाओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी ने नागेंद्र के इस कार्य की जमकर सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस आयोजन ने न केवल गरीब महिलाओं की मदद की, बल्कि समाजसेवा की एक मिसाल भी कायम की। नागेंद्र का यह प्रयास गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.