राजपूत पेट्रोलियम का हुआ शुभारंभ, क्षेत्रीय लोगो मे खुशी की लहर
राजपूत पेट्रोलियम पंप का फीता काटकर शुभारंभ किया गया पंप का शुभारंभ होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों को डीजल लेने दूर नहीं जाना पड़ेगा।

अमन यात्रा, रसूलाबाद। शुक्रवार को राजपूत पेट्रोलियम पंप का फीता काटकर शुभारंभ किया गया पंप का शुभारंभ होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों को डीजल लेने दूर नहीं जाना पड़ेगा।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के विसधन रोड थानापुरवा गांव के पास एच पी राजपूत पेट्रोलियम पंप का शुभारंभ हुआ इस दौरान शुभारंभ के दिन डीजल पेट्रोल लेने पहुंचे ग्राहकों को मुह मीठा कराकर ईंधन दिया गया। विसधन रोड पर 15 किलोमीटर के अंतर्गत कोई पंप संचालित नहीं था जिसको लेकर किसानों व लोगों को डीजल लेने रसूलाबाद जाना पड़ता था जिससे उनका समय अत्यधिक नष्ट होता था। पंप संचालक ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ तोसु ने बताया राजपूत पेट्रोलियम पर शुद्ध मात्रा में डीजल दिया जाएगा तथा डीजल माप में कोई हेराफेरी नही मिलेगी।
ये भी पढ़े- परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों को किताबें बंटी या नहीं बीएसए को देना होगा प्रमाणपत्र
इस मौके विमल सिंह,शशिकांत राजपूत,कमलेश राजपूत, विवेक राजपूत, शिवम राजपूत,करन राजपूत,विनय राजपूत, कानपुर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अमित सिंह,कानपुर यूनिवर्सिटी छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष एवं महामंत्री एडवोकेट आनंद पांडेय, सुभाष मिश्रा, धर्मराज राजपूत, प्रभु दयाल, गोकरन राजपूत, सहित कई लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.