हमीरपुरअपना देशउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
एन.एस.एस कि इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
बुंदेलखंड नवोदय महाविधालय मुस्करा कि एन0एस0एस0कि इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

हमीरपुर,अमन यात्रा ब्यूरो : बुंदेलखंड नवोदय महाविधालय मुस्करा कि एन0एस0एस0कि इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमे छात्रों ने स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया तथा बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए इस मौके पर कार्य0 प्राचार्य दिलीप द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी लालचंद्र, राधा चरण, रागनी सेंगर, लखन लाल, संतोष, अजय सक्सेना आदि उपस्थित रहे l
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.