कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कर करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक वचुअर्ल मीटिंग के माध्यम से आयोजित की गई। समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने की हिदायत संबंधित विभागों को दी।
जिलाधिकारी ने बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू-राजस्व, वाणिज्य, परिवहन, विद्युत देय, स्टाम्प देय, व्यापार कर आदि की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देश दिया कि वसूली में और तेजी लायी जाए। एसडीएम को निर्देश दिए गए कि पुराने मामले की हर माह सुनवाई कर उनका निस्तारण किया जाए। आइजीआरएस पर लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां अवैध कब्जे या अतिक्रमण है उसे अभियान चलाकर कार्यवाही करें। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोग अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमेंं फौजदारी, राजस्व, वरासत संबंधी, बिजली के बिल और अन्य लंबित वादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें और लंबित वादों को निस्तारण कराये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह एवं समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व संबंधित विभागों के अधिकारीगण जुड़े रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.