राज्यमंत्री के हाथों होम बेस्ड लर्निंग किट पाकर खिले दिव्यांग बच्चों के चेहरे
दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं सक्षम बनाए जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं निशुल्क उपकरण वितरण हेतु एक कैंप का आयोजन विकासखंड अकबरपुर के ब्लॉक कार्यालय परिसर में किया गया।

- सीडीओ की अनूठी पहल पर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करने हेतु ब्लॉक परिसर में आए सारे विभाग
- राज्य मंत्री एवं सीडीओ की उपस्थिति में बने 28 प्रमाण पत्र
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। दिव्यांग बच्चों के कल्याण एवं सक्षम बनाए जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनाने, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने एवं निशुल्क उपकरण वितरण हेतु एक कैंप का आयोजन विकासखंड अकबरपुर के ब्लॉक कार्यालय परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय राज्य मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैम्प का शुभारंभ किया और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित 15 बच्चे जो स्वयं चलकर विद्यालय आ पाने में असमर्थ हैं ऐसे दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड लर्निंग किट अपने हाथों से प्रदान की।
उन्होंने कहा कि शासन की हर एक योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है। हर बच्चे की अपने आप में कुछ विशिष्ट क्षमताएं होती हैं, दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही हर योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को सरकारी कार्यालय की भाग दौड़ से बचाने के लिए सभी विभागों को एक साथ ब्लॉक परिसर में लाकर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र जारी करना इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य है ताकि दिव्यांग बच्चे भी समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर एक बेहतर जीवन जी सके। कैम्प में बाल विकास विभाग द्वारा 6 वर्ष से कम उम्र के 41 बच्चों का पंजीकरण किया गया जिसमें से 39 का परीक्षण करते हुए 12 आधार कार्ड जारी किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग को 6 वर्ष से ऊपर के 17 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें चार बच्चों के मौके पर आधार बनाए गए। पंचायती राज विभाग में 139 पंजीकरण हुए।
आरबीएसके टीम द्वारा 35 लोगों की शुगर जांच की गई जिसमें आठ लोग हाई शुगर के चिन्हित हुए। 30 लोगों को ओपीडी के माध्यम से निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। दिव्यांग उपकरण के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुए। दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए 79 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें खबर लिखे जाने तक 28 प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा, पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन, माननीय मंत्री के प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एके सिंह, एसीएमओ डा एसएल वर्मा, डा राजकुमार सिंह, डा आई एच खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अश्वनी आनंद, एसआरजी अनन्त त्रिवेदी, संत कुमार दीक्षित, अजय गुप्ता, एआरपी नवजोत सिंह, अजय प्रताप सहित जनपद के समस्त आईटी आरटी उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.