डायट पुखरायां में लीडरशिप और टीम बिल्डिंग के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक कुशल नेतृत्वकर्ता होना एक अनिवार्य गुण है यह विचार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में आवश्यकता आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रवक्ता डा प्राची शर्मा ने रखे।

कानपुर देहात। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का एक कुशल नेतृत्वकर्ता होना एक अनिवार्य गुण है यह विचार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में आवश्यकता आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान प्रवक्ता डा प्राची शर्मा ने रखे। प्रशिक्षण के प्रथम दिन लीडरशिप (नेतृत्वकर्ता) और टीम बिल्डिंग (दल निर्माण) के विषय पर चर्चा की गई। डा शर्मा ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक एक अच्छे नेतृत्वकर्ता बने और अपने सहयोगियों के साथ समन्वय करते हुए अपने विद्यालय कार्यों को टीम भावना के साथ संपादित करें।
डायट प्रवक्ता जगदंबा त्रिपाठी ने कहा कि दल निर्माण के माध्यम से विद्यालय में आने वाली चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है। विद्यालय समूह के द्वारा विद्यालय के भौतिक और शैक्षणिक कायाकल्प के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाने चाहिए। एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने शिक्षकों को कुशल नेतृत्वकर्ता बनने के लिए स्व अनुशासन, आत्म नियंत्रण, पहलकर्ता, ऊर्जावान, समय प्रबंधन समस्या निदानक, और संसाधन प्रबंधन के सुझाव साझा किए।
अंतिम सत्र में एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने विद्यालय स्तर पर आने वाली चुनौतियों से निपटने के सुझाव साझा किया साथ ही शिक्षकों के साथ लीडरशिप और टीम बिल्डिंग की गतिविधियां कराईं। इस दौरान डायट प्रवक्ता विपिन कुमार शांत, अरुण कुमार, मो इमरान समेत सभी विकास खण्ड से आए 100 शिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.