राज्यमंत्री ने ग्राम जलिहापुर में लगायी रात्रि चौपाल, ग्रामीण जनता की सुनी समस्यायें
मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने विकास खण्ड-झींझक क्षेत्र के ग्राम जलिहापुर में रात्रि चौपाल ग्रामीणों के साथ लगायी.
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह ने विकास खण्ड-झींझक क्षेत्र के ग्राम जलिहापुर में रात्रि चौपाल ग्रामीणों के साथ लगायी, इस मौके पर राज्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण गुणवत्तापरक किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाये। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान, रसूलाबाद विधायक पूनम संखवार, जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित एंव राजस्व जेपी गुप्ता आदि जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे।