कानपुर देहात

राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

Story Highlights
  • प्रभारी मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के प्रश्नों का दिया जवाब, व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की बात कही
कानपुर देहात,अमन यात्रा : मा0 राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल में सारी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने की बात कही, साथ ही पीकू बेडों को जल्द से जल्द चालू कराया जाये इस बात के निर्देश भी दिये, इसके बाद मा0 मंत्री जी ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें इस बात के लिए अश्वासन दिया कि व्यवस्थाओं में जो कमियां रह गयी है उन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जायेगा.
पत्रकार बन्धुओं की शिकायतें उनकी सक्रियता को प्रदर्शित करती है, साथ ही हमारी व्यवस्था की कमियों को उजाकर करती है और उन कमियों को दूर करना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौरान हमने बहुत सारे युवाओं को खोया है अपने स्वजनो से बिछडे है, इसकी क्षतिपूर्ति तो नही की जा सकती लेकिन मा0 मुख्यमंत्री जी की सक्रियता के परिणामस्वरूप हमने लगातार इस आपदा को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की है और कर रहे है, जरूरत है सभी वर्गो को सहयोग करने की, विषम परिस्थितियों में हिम्मत न हारने की, प्रशासनिक अधिकारी लगातार इन परिस्थितियों में काम करके इस गंभीर वातावरण में लगातार अपनी सेवायें दे रहे है और जनपद के लोगों को इस महामारी से निकालने के लिए कृत संकल्प है।
इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, एसडीएम सदर राजीव राज, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button