G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में मा0 राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग/प्रभारी मंत्री, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक भवन ईको पार्क माती में ध्वजारोहण व वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, किट, चेक आदि वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जयघोष के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गयी।
इस अवसर पर सभी को 78वें स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए मा0 राज्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी हमें एक लम्बे संघर्ष के बाद मिली है, हमें अपने वीर शहीदों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को हृदय में सजोकर नये भारत को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज शासन, प्रशासन निरंतर देश की उन्नति में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है, हमें इन प्रयासों में और बल देने की आवश्यकता है, जिससे आने वाले समय में हमें अपने देश को एक नई पहचान दे सके, अपने महापुरूषों के आदर्शो, सपनों को साकारित कर सकें।
तत्क्रम में जिलाधिकारी आलोक िंसंह ने स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हम 78वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं, हमें आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली, हमें उन संघर्षो को याद करते हुए देश को और आगे ले जाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, निरंतर नये सकारात्मक प्रयासों के द्वारा समाज व देश को आगे बढ़ने में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। इस असर पर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने भी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें दी तथा सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत किया।
कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के दो लाभार्थियों को ट्राई साईकिल व प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, मनरेगा योजना अन्तर्गत दो श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किट, शौचालय लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा एनआरएलएम के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र, चेक आदि वितरित कियें गयें। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, डीएफओ, परियोजना निदेशक, उप निदेशक कृषि, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं, समूह की महिलाऐं, एनसीसी कैडेट्स आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
This website uses cookies.