राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की महिला कल्याण व बाल विकास विभाग की समीक्षा
कुपोषित बच्चों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए विशेष निर्देश

- महिला कल्याण राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कानपुर देहात में समीक्षा बैठक की।
- आंगनबाड़ी केंद्रों और कुपोषण की स्थिति पर चर्चा।
- अधिकारियों को सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के हर लाभार्थी तक पहुंचाने का निर्देश।
- 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के प्रचार पर जोर दिया गया।
अधिकारियों को योजनाओं का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने आज सर्किट हाउस सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला कल्याण और बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था।
मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिला कार्यक्रम अधिकारी आरबी सिंह और सभी सीडीपीओ से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति, नए केंद्रों के निर्माण की प्रगति, और जिले में कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले सभी बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए।
योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर
राज्यमंत्री ने जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, निराश्रित महिला पेंशन योजना, कन्या सुमंगला, और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना का व्यापक प्रचार करने पर जोर दिया।
प्रतिभा शुक्ला ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाया जाए ताकि हमारी बेटियां और महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर समाज में अहम भूमिका निभा सकें।
मंत्री ने बताया कि जिले में बड़ी संख्या में नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को हर योजना को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए, क्योंकि “यहां पढ़ने वाला हर बच्चा हमारे समाज की आधारशिला है।”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.