राज्यमंत्री व जिलाधिकारी ने जनपद कानपुर देहात हेतु चयनित 96 एएनएम को सौंपे नियुक्ति पत्र
महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता और जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में नवनियुक्त चयनित एएनएम अभ्यर्थियों को मा0 राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के हाथां नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार, राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता और जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में नवनियुक्त चयनित एएनएम अभ्यर्थियों को मा0 राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के हाथां नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जनपद कानपुर देहात में कुल 96 एएनएम की नियुक्ति हुई है।
इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में चयनित 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस वितरण समारोह का सजीव प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर बोलते हुए मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति की पहचान उसके कार्यो से ही होती है, आप अपने कार्यो द्वारा जनपद को प्रदेश में एक अलग पहचान दिला सकती है, मरीजों के साथ आप द्वारा किया गया स्नेहमय व्यवहार औषधि तुल्य कार्य करेगा।
इस अवसर पर नवनियुक्ति एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का लक्ष्य है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्मियों की जो कमी है उसको पूरा किया जाये, आपकी नियुक्ति इसी दिशा में एक प्रयास है, आप जनपद के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे अभियानों में निष्ठा के साथ अपना योगदान दे, आपका मुख्य कार्य टीकाकरण से सम्बन्धित है, आपका योगदान अत्यन्त महत्वपूर्ण है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती माओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य का देख भाल करना आपका पुनीत कर्तव्य है और मैं उम्मीद करती हूॅ कि आप सभी इस कार्य में पूरी तरह से खरी उतरेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने माननीय राज्यमंत्री तथा जिलाधिकारी सहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, सीएचसी प्रभारी अकबरपुर आईएच खान आदि चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी तथा अभ्यर्थी मौजूद रहे।