प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संत्रप्तिकरण अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय कैंप का आयोजन
मलासा विकासखंड के डींघ स्थित राजकीय बीज भंडार में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संत्रप्तिकरण अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया।जहां पर किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के डींघ स्थित राजकीय बीज भंडार में सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संत्रप्तिकरण अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया।जहां पर किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया। बताते चलें कि केंद्र की मोदी सरकार पिछले कुछ वर्षों से किसानों को खाद, बीज इत्यादि के सहायतार्थ 2000 की तीन किस्तों के रूप में वर्ष में 6000 रुपए मुहैया करा रही है।जिन किसानों ने अपने खाते की ईकेवाईसी नहीं कराई थी अथवा अपनी भूमि का सत्यापन नहीं कराया था,सरकार द्वारा उन सभी किसानों की किसान सम्मान निधि की किस्त रोक दी गई थी।
ऐसे सभी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए गांव स्तर तथा विकासखंड स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है।विकासखंड स्तर पर 24 जून से 30 जून तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे किसान अपनी समस्या का निस्तारण करा सकते हैं।इसी के चलते सोमवार को मलासा विकासखंड के राजकीय बीज भंडार डींघ में विकासखंड स्तरीय कैंप का आयोजन किया गया।जहां पर भूमि सत्यापन संबंधी 12, फेसियल ईकेवाईसी संबधित चार तथा ओपनसोर्स संबंधी सात किसानों की समस्याओं का निराकरण किया गया।
इस अवसर पर राजकीय बीज भंडार प्रभारी ब्रजेंद्र यादव ने बताया कि इन दिनों राजकीय बीज भंडार में धान, उड़द,मक्का,अरहर,ज्वार, तिल,बाजरा आदि का बीज 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ उपलब्ध है।किसान वहां पर पहुंचकर इसका लाभ ले सकते हैं।इस मौके पर तकनीकी प्राविधिक सहायक विश्वदीप सोनी,विजयसिंह,सहायक तकनीकी प्रबंधक रामलखन, सुमित कुमार, एसएमएस भोगनीपुर अरुण कुमार सचान,श्रीलाल,अजीत, सोवरन सिंह आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.