राज्य मंत्री तहसील दिवस अंतर्गत मैथा में सुनी लोगों की समस्याएं निस्तारण के लिए निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री व सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने मैथा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक अमित राठौर ,एसडीएम सुरभि शर्मा व तहसीलदार प्रिया सिंह के साथ क्षेत्रीय लोगो की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री व सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला एवं पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने मैथा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम न्यायिक अमित राठौर ,एसडीएम सुरभि शर्मा व तहसीलदार प्रिया सिंह के साथ क्षेत्रीय लोगो की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई ,04 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हुआ। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों की शिकायतें किसी भी दशा में लंबित न रखी जाएं। सरकार की मंशा ,मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाएं। लेखपाल ,पंचायत सचिव ,थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी छोटे छोटे मामलों को गंभीरता से ले एवं मौके पर पहुच कर शिकायतों को निपटाएं। कभी कभी छोटे- छोटे विवाद बड़ी घटनाओं का रूप ले लेते हैं।
सभी अधिकारी ससमय अपने- अपने कार्यालयों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रत्येक दिन लोगो की शिकायतों को प्रमुखता से सुनेंगे। इस दौरान एसडीएम सुरभि शर्मा ,तहसीलदार प्रिया सिंह ,बीडीओ मैथा महिमा विद्यार्थी ,सीडीपीओ सुमनलता मैथा सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ पाठक ,एडीओ आइएसबी संजय मिश्रा ,चौकी इंचार्ज मैथा जितेंद्र तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.