राज्य मंत्री प्रतिभा व पूर्व सांसद वारसी ने अपने हाथों से बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये
हाड़ कपाऊ ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी नें नये वर्ष पावन पर्व पर राम जानकी महाविद्यालय असई में 10 हजार बुजुर्गों को ससम्मान अमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नये वर्ष की बधाई व शुभकामनायें देते हुए कम्बल वितरण किया साथ ही बुजुर्गों को अपने हाथों से राज्य मंत्री व पूर्व सांसद ने विधिवत भोजन कराया।

- सम्मानित बुजुर्गों को अत्याधिक ठंड से बचाने के लिए लगभग 10 हजार कम्बलों का वितरण किया गया
अनुराग स्वर्णकार, शिवली। हाड़ कपाऊ ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी नें नये वर्ष पावन पर्व पर राम जानकी महाविद्यालय असई में 10 हजार बुजुर्गों को ससम्मान अमंत्रित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नये वर्ष की बधाई व शुभकामनायें देते हुए कम्बल वितरण किया साथ ही बुजुर्गों को अपने हाथों से राज्य मंत्री व पूर्व सांसद ने विधिवत भोजन कराया। इस अवसर पर कानपुर बुन्देलखण्ड के यशस्वी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भी राज्य मंत्री प्रतिभा व पूर्व सांसद वारसी के साथ अपने हाथों से बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये।
विधानसभा क्षेत्र व लोकसभा क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्गों को इस वर्ष पड रही अत्याधिक ठंड से बचाने के लिए लगभग 10 हजार कम्बलों का वितरण किया गया। राज्य मंत्री व पूर्व सांसद ने अपने कुटुम्ब परिवार के सदस्यों के साथ बैठ कर भोजन भी किया। इस दौरान बुजुर्गों व क्षेत्र से आये तमाम आगन्तुक गणों ने अपने नेता को अपनी व अपने ग्राम से सम्बन्धित कई सारी समस्याओं पर अवगत कराया। राज्य मंत्री व पूर्व सांसद ने हमेशा की तरह अपनें लोगों को हर तरीके की समस्याओं से निजात दिलानें की बात कही।
उत्तर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि केन्द्र व राज्य में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार गरीब कल्याण की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आम जनमानस तक उन योजनाओं को पहॅुचाने का कार्य कर रही है आज उत्तर प्रदेश ही नही अपितु भारत में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना, पी0एम0 आवास योजना, हर घर नल से जल जैसी तमाम लाभकारी योजनाए चलाकर देशवासियों के भरोसे पर खरी उतर रही है। इसी का परिणाम है कि चाहें आज अयोध्या का राम मन्दिर हो या फिर जम्मू काश्मीर धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय हो हमारी सरकार आप सब के सहयोग से माननीय प्रधानमंत्री के अथक परिश्रम व भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत की बदौलत ऐसे अनेक निर्णय लेने के लिए सदैव तत्पर है। इन दिनों कानपुर देहात में अधिक ठंड देखने को मिल रही है जिसको लेकर मेरे मन में विचार आया कि अपनी विधानसभा के समस्त बुजुर्ग परिवारी जनों की समस्याओं को देखते हुए 10 हजार बुजुर्ग भाइयों व बहनों को कम्बल वितरण कर के मेरे हृदय में जो खुशी है वो मै खुद या आप सब से नहीं बता सकती हॅू आप सभी का इसी तरह अपार स्नेह मुझ पर और मेरी सरकार पर सदैव बना रहे।
वहीं कानपुर बुन्देलखण्ड भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने राज्य मंत्री प्र्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी द्वारा किये गये । इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि राज्यमंत्री और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी जैसा नेता जिस क्षेत्र के नेतृत्व करता है उस क्षेत्र की जनता में खुशहाली का माहौल सदैव देखने को मिलता है इस अपार जनसमूह को देखकर लगता है कि लोगों में मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व सांसद मा0 अनिल शुक्ला वारसी के प्रति जो आप सब का प्रेम है यह हर जनप्रतिनिधि को नहीं मिलता है आज इसका परिणाम है कि आप सब ने अपने क्षेत्र से सरल व सौम्य स्वाभाव की धनी प्रतिभा शुक्ला को 2022 के विधानसभा चुनाव में भारी संख्या में मत देकर विधायक ही नहीं बल्कि आज प्रदेश सरकार में मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर शिवाकांत महराज, बउवा पाण्डेय, संजय सिंह चन्देल, कमल शुक्ला, रविशशि द्विवेदी, संजय द्विवेदी, राजाबाबू अग्निहोत्री, अनुराग दुबे, गुड्डू बाजपेई, सियाराम कमल, सुन्धी मिश्रा, हरिओम द्विवेदी, रामजी मिश्रा, अंकित द्विवेदी, शैलेन्द्र शुक्ला, जितेन्द्र कुशवाहा, हरिदत्त द्विवेदी, जयपाल यादव, अशर्फी यादव, विनय अवस्थी, बाबू सिंह राजपूत, घनश्याम त्रिवेदी, अॅगनू दीक्षित, कलेक्टर कमल, मुकेश शुक्ला, केशव कमल, सुनील कमल, राम नारयण, दीप कुमार, राजकुमार कमल, विनोद त्रिवेदी कुसुम, आशीष शुक्ला, निधी द्विवेदी, गायत्री द्विवेदी, मधू प्रजापति, उमा बेरिया, माया कमल, रामा कमल, आशीष अग्निहोत्री, हर्षित तिवारी, शेखर तिवारी, गिरीश तिवारी, नीलू अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.