राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने नवांगतुक अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार से शिष्टाचार भेंट की
विद्युत वितरण मण्डल उरई के अन्तर्गत समस्त कार्यरत संघ पदाधिकारी, सदस्य एवं विन्नि क्षेत्रों में संलग्न तकनीशियन ¼TG-2½ कर्मचारियों की दैनिक, सेवा सम्बन्धी एवं मूल भूत समस्याओं के सम्बन्ध में नवांगतुक अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार से शिष्टाचार भेंट करते हुयें संक्षेप में अवगत कराया जिससे कार्यालयी/विभागीय कार्य बाधित न हो।

उरई,अनिल श्रीवास्तव : सोमवार को विद्युत वितरण मण्डल उरई के अन्तर्गत समस्त कार्यरत संघ पदाधिकारी, सदस्य एवं विन्नि क्षेत्रों में संलग्न तकनीशियन ¼TG-2½ कर्मचारियों की दैनिक, सेवा सम्बन्धी एवं मूल भूत समस्याओं के सम्बन्ध में नवांगतुक अधीक्षण अभियन्ता राजीव कुमार से शिष्टाचार भेंट करते हुयें संक्षेप में अवगत कराया जिससे कार्यालयी/विभागीय कार्य बाधित न हो। अधीक्षण अभियन्ता ने कहा कि कुछ ही दिन पहले मण्डल में नियुक्ति हुई है।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी नेहा व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ने परौंख गांव पहुंच लिया जायजा, दिए निर्देश
क्षेत्र की समस्याओं एवं विभाग में धरातल पर कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया जायेगा। जिसके लिये संघ द्वारा किये गये पत्राचार के आधार पर अतिशीघ्र समय आवंटित किया जायेगा। शासन स्तर से भी कर्मचारी संघों से नियमित वार्ता करके उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रतिमाह बैठक करने का शासनादेश सं0-9/2022/सामान्य-145/सैतालीस-का-4-2022- 2-ई-एक/2009 लखनऊ दिनांक 17 मई 2022 श्रीमान् मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा जारी किया गया है। आज की शिष्टाचार बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष परमात्माशरण, जिला सचिव राकेश सिंह एवं सदस्य दीपक कुशवाहा, गौरव द्विवेदी, सत्य प्रकाश इत्यादि सम्मिलित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.