राज्य सभा Election:रामगोपाल यादव ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है.
चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे के मुताबिक वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

चुनाव आयोग में रामगोपाल यादव ने जो हलफनामा दायर किया है उसके मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, नगदी के तौर पर उनके पास 13,0910 रुपये हैं. वहीं, 5 बैंक खातों में तकरीबन 73 लाख रुपये हैं. रामगोपाल यादव ने कंपनियों को 47 लाख 90 हजार का लोन भी दे रखा है. उन्होंने अपने बेटे अक्षय यादव को भी 26 लाख 50 हजार का लोन दिया है.
इसके अलावा रामगोपाल यादव के पास हैं 2 गाड़ियां हैं. उनमें से एक मारुति की सियाज है जबकि दूसरी इनोवा कार. वो 610 ग्राम सोने के भी मालिक हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.
रामगोपाल यादव हथियारों का शौक भी रखते हैं. उनके पास .30 बोर की कारबाइन, .32 बोर की रिवॉल्वर और .22 बोर की राइफल भी है.
10 सीटों पर 9 नवंबर को है चुनाव
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होना है. इन सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होगा. इन 10 सीटों में से वर्तमान में सपा के पास 4 सीटें हैं, लेकिन विधानसभा में बदली स्थिति और संख्या बल के लिहाज से सपा का केवल कोई एक सदस्य इस बार राज्यसभा जा पाएगा. ऐसे में पार्टी ने रामगोपाल यादव को पांचवीं बार राज्यसभा भेजने का फैसला किया.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.