राज्य सरकार दे रही है रबी फसलों के लिए मुफ्त बीज, आवेदन शुरू
किसानों को चना, मटर और मसूर के मिनीकिट मिलेंगे, ऐसे करें आवेदन

कानपुर देहात, 1 सितंबर, 2025 – रबी 2025-26 सीजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को चना, मटर और मसूर के निःशुल्क बीज मिनीकिट देने की योजना शुरू की है। उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने बताया कि इच्छुक किसान इन बीजों को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना का उद्देश्य किसानों को दलहनी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके तहत, किसानों को चना के 16 किलो, मटर के 20 किलो और मसूर के 8 किलो के मिनीकिट दिए जाएंगे।
कैसे मिलेगा लाभ?
उप निदेशक ने बताया कि इन मिनीकिटों का वितरण पारदर्शी तरीके से लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति लाभार्थियों का चयन करेगी। जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें कृषि विभाग के पोर्टल https://agridarshan.up.in पर जाकर 1 से 25 सितंबर 2025 के बीच ऑनलाइन बुकिंग या आवेदन करना होगा।
योजना के कुछ महत्वपूर्ण नियम:
- एक किसान केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट ले सकता है।
- केवल वही किसान आवेदन कर सकते हैं जो पहले से ही कृषि विभाग में पंजीकृत हैं।
- अगर किसी ब्लॉक में आवेदन ज्यादा आते हैं, तो चयन ई-लॉटरी के जरिए होगा।
कृषि विभाग ने सभी किसानों से समय पर आवेदन करने की अपील की है ताकि वे इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.