कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
राज्य स्तरीय अधिकारियों ने भ्रमण कर कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के दिए निर्देश
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं परिषदीय विद्यालयों, ब्लॉक संसाधन केंद्रों, जिला परियोजना कार्यालय आदि के निरीक्षण के लिए जनपद कानपुर देहात के निरीक्षण हेतु उप शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ डॉo पवन कुमार सचान का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ।

कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं परिषदीय विद्यालयों, ब्लॉक संसाधन केंद्रों, जिला परियोजना कार्यालय आदि के निरीक्षण के लिए जनपद कानपुर देहात के निरीक्षण हेतु उप शिक्षा निदेशक (बेसिक) लखनऊ डॉo पवन कुमार सचान का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। आज दूसरे दिवस डॉ पवन कुमार सचान जी के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अमरौधा तथा अमरौधा ब्लाक के अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.
जिसमें प्राथमिक विद्यालय गौर के प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार जी के विद्यालय की बैठक व्यवस्था ने उन्हें प्रभावित किया, उनको प्रशस्ति पत्र देने हेतु निर्देशित किया। विद्यालयों में कोरोना प्रोटोकॉल के सत प्रतिशत अनुपालन के निर्देश दिए। शिक्षकों को मिशन प्रेरणा की मूल भावनाओं को समझते हुए बच्चों अधिगम बच्चों की सम्प्राप्ति हेतु यथासंभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, गौर की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने विवेक दलेला जिला समन्वयक बालिका के कार्य की प्रशंसा की एवं विद्यालय की वार्डन को प्रशस्ति पत्र देने के लिए निर्देशित किया।
कस्तूरबा विद्यालय में निर्माणाधीन होस्टल व अकादमिक ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यालय में अर्चना देवी फुलटाइम टीचर अनुपस्थित मिली।
निरीक्षण के दौरान अरुण शुक्ला डायट प्राचार्य, सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विवेक दलेला, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, दिनेश त्रिपाठी बी ई ओ, व स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य अजय कुमार गुप्ता ,अनन्त त्रिवेदी साथ में रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.