उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
पुलिस उप महानिरीक्षक ने किया मलावन थाने का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार द्वारा जनपद के थाना मलावन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया।

- थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों को अध्यवधिक एवं अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु पुलिस कर्मियों को दिए विशेष दिशा निर्देश।
एटा (दीपक दीक्षित)। गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार द्वारा जनपद के थाना मलावन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया। इस दौरान शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर नम्बर-04, रजिस्टर नम्बर-08 को चेक करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, साथ ही थाने के सभी अभिलेखों के सही रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।
ये भी पढ़े- पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोरी की घटना के तीन वांछित अभियुक्तों को चोरी के माल सहित दबोचा
थाने की साफ-सफाई व रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। अनावरण हेतु शेष अपराधिक घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु एवं थाने पर बड़ी संख्या में लावारिस/मुकदमाती मालों/वाहनों के शीघ्र निस्तारण एवं उनकी नीलामी हेतु परिवहन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। आंगतुक रजिस्टर चेक करते हुये हेल्प डेस्क अधिकारी से वार्ता के क्रम में उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ द्वारा संबन्धित को निर्देशित किया गया कि वे थाने पर आये फरियादियों के साथ नम्र एवं मधुर व्यवहार करते हुये उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।
इसी क्रम में उनके द्वारा थाने पर मौजूद ग्राम चौकीदारों से भी वार्ता की गई। इसके साथ ही प्रभारी निरीक्षक थाना मलावन देवेंद्र नाथ मिश्र को अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह, क्षेत्राधिकारी सदर संगम लाल मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार त्यागी एवं प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र नाथ मिश्र सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.