कानपुर देहात। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर हो रहे घमासान के बीच शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी है। शिक्षा मंत्रालय ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर ताबड़तोड़ सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। इतना ही नहीं नीट यूजी परीक्षा को लेकर देश भर के अभ्यर्थियों द्वारा सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार के साथ साथ पीएम पर भी निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा परीक्षा पर चर्चा तो आप बहुत करते हैं नीट परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे ? वहीं आक्रामक रूप में नजर आए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा बीजेपी के राज में हर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना 100 फीसदी तय है, वहीं महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे खेमे के आनंद दुबे ने एनटीए को लापरवाह और खोखला बताते हुए इसे बंद किए जाने की बात कह डाली।
बिहार और गुजरात से सामने आई पेपर लीक की खबरों से एनटीए की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं इसीलिए छात्र मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। धांधली के मामले में पटना और पंचमहल से कई गिरफ्तारियां हुई हैं। पटना में 13 लोग गिरफ्तार हुए हैं जिनमें 4 छात्र शामिल हैं। पुलिस छानबीन में पता चला कि पेपर लीक हुआ था और गिरोह ने बच्चों को पास कराने के लिए लाखों रुपए वसूले थे। पंचमहल में भी छात्रों से लाखों रुपए वसूले गए और गिरोह ने सेंटर पर ही एग्जाम खत्म होने के बाद खाली छुड़वाई गई ओएमआर में सही जवाब भरकर जमा की। फिलहाल सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है जबकि नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। कई प्रदेशों में पेपर आउट हुआ है। नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी जगह-जगह नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.