अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में इस बार का दीपोत्सव बहुत खास होगा।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव रामनगरी में आयोजित होगा।रामनगरी में दीपोत्सव का आयोजन 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच होगा।दीपोत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है। 25 लाख से ज्यादा दीपक प्रज्वलित कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।भव्य दीपोत्सव के साथ-साथ सरयू की महाआरती भी आकर्षक होगी।सरयू की महाआरती का भी रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है।सरयू घाट पर एक साथ 1100 संतों और विशिष्ट जनों की मौजूदगी में सरयू की महाआरती होगी।
रामनगरी में सड़कों पर झांकी निकाली जाएगी।राम कथा पार्क से लेकर साकेत महाविद्यालय तक राम राज्याभिषेक की यात्रा में यह झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।इसके अलावा कई ऐसी गतिविधियां इस बार के दीपोत्सव में पहली बार आयोजित होगी जो आकर्षण का केंद्र होगी।
पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आरपी यादव ने बताया कि दीपोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं। 1 सितंबर को अयोध्या में दीपोत्सव की बैठक होगी,जिसमें दीपोत्सव की रूपरेखा तैयार की जाएगी।इस बार के दीपोत्सव में 25 लाख से ज्यादा दीपक जलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बार का दीपोत्सव जो अपने आप में ऐतिहासिक भी होगा।
चकिया: समय से पहले दुकान खोलकर बेची जा रही थी शराब, वीडियो हो रहा वायरल…
चकिया: काली जी मंदिर परिसर से गुम हुई बाइक, शादी समारोह में शामिल होने आए…
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने हेतु…
आबकारी विभाग की लचरता से अवैध ढाबा व चखना दुकानों में छलक रहा जाम, कब…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। "यह देश है वीर जवानों का" की धुन पर देशभक्ति के…
कानपुर देहात। भोगनीपुर के सरदार गेस्ट हाऊस में शनिवार को 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' के विचार…
This website uses cookies.