G-4NBN9P2G16
पुखरायां। बरौर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में लवकुश दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रविवार से प्रारंभ हुई चार दिवसीय रामलीला के पहले दिवस में ख्यातिप्राप्त कलाकारों के द्वारा सुर्पनखा नाक कान भंग,खरदूषण बध तथा जटायु उद्धार लीला का सुंदर वर्णन किया गया जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो गए वहीं लीला में हास्य कलाकार ने दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।रविवार को बरौर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में लवकुश दल रामलीला कमेटी के आयोजक मंडल द्वारा चार दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम दिवस में रविवार को सुर्पनखा नाक कान भंग,खरदूषण बध तथा जटायु उद्धार लीला का सुंदर वर्णन किया गया।पंचवटी में सुर्पनखा घूमते हुए पहुंचती है।वह राम लक्ष्मण के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रखती है लेकिन श्री राम उसके छल कपट को पहचान कर अनुज लक्ष्मण के पास भेज देते हैं।लक्ष्मण के विवाह से इंकार करने पर वह क्रोधित होकर अपने असली राक्षसी रूप में आ जाती है।
श्री राम का संकेत पाते ही लक्ष्मण ने उसके नाक कान काट दिए ।नाक कान काटने के बाद वह खर दूषण के पास जाती है।खर दूषण राम लक्ष्मण से युद्ध करने आते है तथा दोनो ही मारे जाते है।लीला में राम की भूमिका रामजी तिवारी ने निभाई लक्ष्मण की भूमिका हंस तिवारी ने सीता की भूमिका नत्थू राम जी तथा हास्य कलाकार की भूमिका बलराम सिंह यादव ने निभाई वहीं ब्यास की भूमिका श्रीपाल सिंह ने निभाई। वहीं लीला में हास्य कलाकार ने अपने चुटीले व्यंग्य से दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर आयोजक मंडल से राजू चौधरी,बॉबी सचान ,राजकुमार कमल,सोनू कमल, बेदू सचान,विजय कमल,राजेश अवस्थी,मूलचंद्र सैनी,उमेश चंद्र,डॉक्टर मानसिंह बंगाली आदि लोग भी मौजूद रहे।
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
This website uses cookies.