कोंच(जालौन)। यूपी बोर्ड के घोषित दसवीं और बारहवीं के परीक्षा नतीजों में कोंच के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नाम रोशन किया। पं रामस्वरूप रावत मेमो इंटर कॉलिज के परीक्षार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।हाईस्कूल में अरफिया, नितिन सोनी, ऋतिक राठौर, निशि, मयंक पटेल, हर्ष पटेल व इंटरमीडिएट में रक्षा रावत, देव कौशिक, दुर्गेश, विवेक, शिवा दूरबार ने क्रमशः स्थान प्राप्त कर कॉलिज का नाम रोशन किया।एसटीके बालिका इंटर कॉलिज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जबकि सूरज ज्ञान और एनएस इंटर कॉलिज के नतीजे भी उत्साहजनक रहे।
एसटीके बालिका इंटर कॉलिज में हाईस्कूल के रिजल्ट में 118 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें सभी उत्तीर्ण हुई हैं। 114 प्रथम श्रेणी में और 4 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। इंटर मीडिएट में सभी 124 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं जिनमें 114 प्रथम तथा 10 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। हाईस्कूल में गौरी अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, नैंसी गौतम, आयुषी परिहार, बदरी शुक्ला, सानिया, गार्गी, गुंजन, माही यादव, इकरा और शिवानी राजपूत ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इंटरमीडिएट में सौम्या कौशिक, मुंसिफा, हर्षिता ताम्रकार, गौरी, दीक्षा, साक्षी, महक, आकृति, शिफा, निधि, साक्षी कुशवाहा ने 80 फीसदी से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलिज की टॉप फाइव छात्राओं ने 86 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट की टॉप फाइव ने 81 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल में वैष्णवी मिश्रा 91.5 तथा नैंसी पटेल 91.33 फीसदी अंकों के साथ जिले के टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहीं। इसके अलावा आस्था व्यास, माही चौबे, महक पालीवाल, खुशी साहू के 81 फीसदी से ऊपर अंक आए हैं। इंटरमीडिएट के टॉप फाइव में वैष्णवी गुप्ता, प्रिया कुशवाहा, महक कुशवाहा, आकांक्षा गुप्ता, निधि पटेल व आकांक्षा राठौर ने 81 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए हैं। नाथूराम बालिका इंटर कॉलिज में हाईस्कूल की छात्रा वैष्णवी झां ने 492 व इंटरमीडिएट में मुस्कान यादव ने 367 अंक लाकर कॉलिज टॉप किया।कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज में हाईस्कूल की छात्रा अमृता कुशवाहा ने 498 व इंटरमीडिएट की छात्रा निधि बरार ने 354 अंक लाकर कॉलिज टॉप किया।सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र निखिल राठौर ने हाईस्कूल में 535 और छात्र अंशुल पटेल ने इंटरमीडिएट में 422 अंक लाकर कॉलिज टॉप किया है।अमरचंद माहेश्वरी इंटर कॉलिज की छात्रा समीक्षा कुशवाहा ने हाईस्कूल में 527 व छात्र अक्षय झां ने इंटरमीडिएट में 386 अंक लाकर कॉलिज टॉप किया। उधर, ग्रामीण क्षेत्र के एनएस इंटर कॉलेज खुर्द का रिजल्ट भी काफी उम्दा रहा। दसवीं के टॉप टेन निशा, काजल, निधि परिहार, आदर्श, मुस्कान, कार्तिक, प्रत्यूष, नीलेश कुमार, आराधना, प्रतीक्षा सिंह ने 83.5 से 71 फीसदी के बीच अंक प्राप्त किए हैं। बारहवीं में वंदना, शिवि मिश्रा, अविनीश, राहुल, खुशबू प्रजापति, दीक्षा पाल, आदर्श कुमार, दीक्षा, संतोषी, खुशबू बाल्मीकि ने 76 से 71 प्रतिशत के बीच अंक पाए हैं।
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती सोमवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कानपुर नगर की किदवई नगर सीट…
प्रयागराज, दिनांक 14 दिसंबरl प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के…
कानपुर देहात: भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने आज भारत में चुनावों में पारंपरिक मतपत्र प्रणाली…
प्रयागराजl जय शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर का 46वां जन्मदिन आज अलोपी बाग रामलीला…
प्रयागराजl सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के संयुक्त तत्वावधान में…
This website uses cookies.