अलकनंदा क्रूज लाइन के डायरेक्टर विकास मालवीय ने बताया कि हमारी तैयारी में कोई कसर नहीं है, लेकिन पहले कोरोना की दूसरी लहर और फिर बरसात ने हमें अपने लक्ष्य में थोड़ा सा पीछे कर दिया है लेकिन हम निराश नहीं हैं और अपने संकल्प पर लगातार काम कर रहे हैं। वह बताते हैं कि कोलकाता में शिप बिल्डि‍ंग का कार्य सात माह ही चलता है। उम्मीद जताई कि नवंबर माह में शिप निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।