ब्रिजेन्द्र तिवारी ,पुखरायां। कस्बे के सुखाई तालाब स्थित बजरंग रामलीला में रविवार को कलाकारों द्वारा शूर्पनखा अंगभंग तथा खर दूषण वध लीला का सुंदर मंचन किया गया।वहीं प्रभु राम को मनाने के लिए लंकिनी सूर्पनखा द्वारा किए गए नृत्य की खूब सराहना हुई।रविवार को कस्बे के बजरंग रामलीला में सप्तम दिवस में लीला का वर्णन करते हुए कलाकारों द्वारा दिखाया गया कि भगवान राम, सीता,लक्ष्मण के साथ पंचवटी में निवास करते हैं।
रावण की बहन सूर्पनखा भ्रमण करते पंचवटी आती है तथा राम से विवाह करने का प्रस्ताव रखती है।शूर्पनखा प्रभु राम को रिझाने के लिए नृत्य करती है,लेकिन वे उसका प्रेम प्रस्ताव नकार देते हैं।राम के मना करने पर लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव रखती है।बार बार राम व लक्ष्मण के पास जाने से गुस्साई शूर्पनखा क्रोधित होकर सीता पर हमला करती है।जिस पर लक्ष्मण सूर्पनखा का नासिका भेदन कर देते हैं।रोती चीखती सूर्पनखा भाई खर दूषण के पास जाती है।बहन को अंग भंग देख खर दूषण राम से युद्ध करते हैं।राम के द्वारा खर दूषण का वध होते ही मैदान जयकारों से गूंज उठता है।
लीला में राम का अभिनय सुनील कुमार ने,लखन का अभिनय कुंज बिहारी ने,सूर्पनखा की भूमिका करिश्मा ने तथा ब्यास की भूमिका मुनीश नादान ने निभाई।इस मौके पर पवन मस्ताना,राहुल,कमेटी अध्यक्ष विमल सचान लालू,प्रबंधक गोपाल अग्निहोत्री,उपाध्यक्ष हर्ष गुप्ता,महामंत्री संजय सचान,सुनील सचान,शुशील सचान,रामकिशोर गुप्ता,मनोज शुक्ला,नरेश सचान,सुमित कुमार,शिक्षक महेंद्रपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रायवाला, देहरादून: कला और संस्कृति के प्रसार में एक और मील का पत्थर स्थापित करते…
कानपुर देहात – कानपुर देहात में सब्सिडी वाली यूरिया का गैर-कृषि कार्यों में इस्तेमाल करने पर…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को…
कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी…
राजेश कटियार , कानपुर देहात। जनपद के जैनपुर में स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड (पेप्सिको) ने…
पुखरायां। कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक…
This website uses cookies.