उत्तरप्रदेश
रायबरेली: बैटरी की दुकान में लगी भीषण आग, 40 लाख का सामान जलकर हुआ खाक
रायबरेली में गुरुवार को तड़के बैटरी रिपेयरिंग की एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग इस कदर विकराल थी कि कुछ ही देर में दुकान में रखा सारा सामान इसकी जद में आ गया. दुकानदार के मुताबिक काफी समान भरा था और यहां से पूरे जिले में सप्लाई किया जाता था.

शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रासिंग के पास राम सुख, पाल बैटरी के नाम से एक दुकान संचालित करता था. उस दुकान में नई बैटरियों के साथ-साथ पुरानी बैटरी की रिपेयरिंग, सोलर पैनल सहित अन्य काम होते थे. गुरुवार को सुबह अचानक दुकान से आग की लपटें निकलना शुरू हुई, जब तक लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी तब तक आग भीषण विकराल रूप धारण कर चुकी थी. पड़ोसियों व दुकानदार ने दमकल कर्मियों को सूचित किया. जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सबसे खास बात यह कि दमकल कर्मियों की मेहनत से आसपास की दुकानों में आग फैलने से बच गई, नहीं तो भीषण हादसा व नुकसान हो सकता था.
40 लाख का सामान खाक हुआ
रामसुख का कहना है कि दुकान में बैटरी, सोलर पैनल, इन्वर्टर सहित अन्य सामान रखे थे. आग कैसे लगी इसका हमें पता नहीं है. लगभग 40 लाख का माल जलकर राख हो गया. पूरे जिले में हमारा माल सप्लाई होता था.
वहीं, पड़ोसी दुकानदार का कहना है कि, पाल बैटरी की दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान में बैटरी, इनवर्टर, सोलर पैनल सहित अन्य सामान रखे हुए थे. पुरानी बैटरियों की रिपेयरिंग काम भी होता था. दुकान में लगभग 40 से 50 लाख का माल भरा हुआ था. इनकी सप्लाई जिले में ही नहीं अन्य जनपदों में भी होती थी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.