धनुष भंग लीला के उपरान्त परशुराम लक्ष्मण संवाद सुन दर्शक हुए रोमांचित
मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में श्री राम बाजार धनुष यज्ञ रामलीला समिति के तत्वाधान में बीते मंगलवार से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के अंतिम दिवस में शुक्रवार को दूरदराज के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रावण बाणासुर संवाद,जनक विलाप,धनुष भंग तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद लीला का सुंदर मंचन किया गया।
- रामलीला में रावण बाणासुर संवाद,जनक विलाप,धनुष भंग तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद लीला का सुंदर मंचन किया गया
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के अंतर्गत बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में श्री राम बाजार धनुष यज्ञ रामलीला समिति के तत्वाधान में बीते मंगलवार से आयोजित चार दिवसीय रामलीला के अंतिम दिवस में शुक्रवार को दूरदराज के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रावण बाणासुर संवाद,जनक विलाप,धनुष भंग तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसे देख दर्शक भावविभोर हो गए वहीं हास्य कलाकार ने भी दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। बरौर कस्बे के रामलीला मैदान में बीते मंगलवार से चल रही चार दिवसीय रामलीला के अंतिम दिन शुक्रवार को कलाकारों द्वारा रावण बाणासुर संवाद,जनक विलाप,धनुष भंग तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद लीलाओं का सुंदर मंचन किया गया ।
लीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने दिखाया कि राजा जनक ने अपनी पुत्री सीता का विवाह करने के लिए स्वयंवर का आयोजन किया था जिसमे देश,देशांतर के राजाओं ने धनुष को उठाने का असफल प्रयास किया था लेकिन सभी को निराशा हांथ लगी तब राजा जनक ने राजाओं से कहा कि तजहु आस निज निज ग्रह जाऊ,लिखा न विधि बैदेहि विवाहू जनक के शब्द सुन लक्ष्मण उत्तेजित हो गए तब,प्रभु राम ने उन्हे शांत कराया और शांत बिठाया विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्रीराम ने धनुष का खंडन कर दिया धनुष टूटने पर हुई घनघोर गर्जना सुन महिंद्रा चल पर तपस्या में लीन महारथी की तंद्रा भंग हो गई।
वह मिथिलापुरी जा पहुंचे और राजा जनक से धनुष तोड़ने वाले के बारे में जानकारी ली तत्पश्चात परशुराम तथा लक्ष्मण के चुटीले संवाद हुए वहीं हास्य कलाकार सुत्तन पांडेय ने दर्शकों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया।लीला में राम की भूमिका फतेहपुर के दीपेंद्र द्विवेदी ने लक्ष्मण की भूमिका आनंद अवस्थी ने परशुराम की भूमिका बिल्हौर के राम जी शुक्ला ने जनक की भूमिका के के चतुर्वेदी ने रावण की भूमिका सुधांशु शर्मा ने तथा हास्य कलाकार की भूमिका सुत्तन पांडेय ने निभाई।
इस मौके पर रामलीला समिति के योगेंद्रनाथ पाण्डेय,संतोष तिवारी,रामजी चतुर्वेदी,आशीष त्रिवेदी,सोनल त्रिवेदी,रजोल त्रिवेदी,राजनरायन कमल,कन्हैयालाल यादव, अमरनाथ सचान,केशव शर्मा,गोलू द्विवेदी डॉक्टर मानसिंह बंगाली,राजेश अवस्थी मूलचंद्र सैनी आदि लोग मौजूद रहे।