G-4NBN9P2G16
रावर्ट्सगंज सांसद ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर निजीकरण का किया विरोध
-बैंकों के भ्रष्टाचार की भी की शिकायत, कार्यवाही की मांग
चकिया, चंदौली। रावर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद छोटेलाल खरवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकों व अन्य संस्थाओं में हो रहे निजीकरण का विरोध किया। साथ ही साथ सभी वर्ग के गरीब लोगों का लोन माफ करने की अपील की है। साथ ही साथ अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य वर्गों के गरीब लोगों को सरलतापूर्वक लोन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए संसद में मुद्दे को उठाया।
जानकारी के अनुसार रावर्ट्सगंज संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विजय प्राप्त करने वाले सांसद छोटेलाल खरवार ने संसद में निजीकरण के विरोध का मामला उठाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है। जिससे रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर अडानी, अंबानी सहित बड़े-बड़े पूंजी पतियों को लोन देने तथा माफ करने का आरोप लगाया। साथ ही साथ गरीब किसानों गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को 9 से 12 प्रतिशत ब्याज की दर पर रिकवरी की बात कहते हुए बैंक कर्मचारियों बिचौलियों द्वारा गरीबों का शोषण करने की बात कही,तथा आम जनमानस की कल्याण के लिए निजीकरण का आदेश वापस लेने की अपील करते हुए पत्र लिखा गया है। आपको बता दें कि सरकार के फैसले के बाद तेजी से बैंकों का निजीकरण हो रहा है। साथ ही साथ भ्रष्टाचार के चलते आम जनमानस को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसको लेकर सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा ससद में मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर निजीकरण के आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान कस्बे में एक 16 वर्षीय किशोर ने… Read More
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
This website uses cookies.