राशन की दुकान के चयन के संबंध में बैठक सम्पन्न
मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहार स्थित आशापुरवा प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को उचित दर राशन की दुकान के चयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमे शासनादेश के अनुसार चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से बरीयता क्रम के अनुसार बिहार चौकी के भोले बाबा स्वयं सहायता समूह को चयन में बरीयता दी गई।

पुखरायां, अमन यात्रा । मलासा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहार स्थित आशापुरवा प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को उचित दर राशन की दुकान के चयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमे शासनादेश के अनुसार चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से बरीयता क्रम के अनुसार बिहार चौकी के भोले बाबा स्वयं सहायता समूह को चयन में बरीयता दी गई। गुरुवार को विकासखंड के बिहार ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा तथा पंचायत सचिव शशांक सिंह यादव की मौजूदगी में उचित दर राशन की दुकान के चयन हेतु बैठक आयोजित की गई बैठक में ब्लॉक मिशन मैनेजर प्रेम कुमार तथा अंकुर पाल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार को आशापुरवा प्राथमिक विद्यालय में उचित दर की राशन दुकान के चयन हेतु कुल 7 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग लिया.
ये भी पढ़े- कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर जाने से गृहस्थी का सामान दबा, महिला हुई घायल
जिनमे भोले बाबा क्रांति महिला जय माता दी जय कामता नाथ जगत जननी स्वयं सहायता की महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया वहीं शासन के निर्देशानुसार सबसे अधिक क्रियाशील सदस्यों के समूह को वरीयता-क्रम में रखते हुए चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से बिहार चौकी के भोले बाबा स्वयं सहायता समूह को उचित दर राशन की दुकान के चयन में बरीयता दी गई तथा सर्वसम्मति से चयन समिति द्वारा भोले बाबा स्वयं सहायता समूह के नाम दुकान का आवंटन पंजिका में अंकित किया गया।इस मौके पर शांती देवी हेमलता पिंकी उमा देवी मांडवी देवी बीनू देवी सीमा देवी शशि देवी आशा देवी रामकुमारी राम देवी ग्राम प्रधान जसवीर सिंह महमूद हसन ग्राम प्रधान अंगदपुर प्रेम कुमार पंचायत सचिव मो जावेद पंचायत सहायिका सुषमा देवी उमेश चंद्र जगरूप सिंह सुरेश कुमार उर्फ छुटके डॉक्टर आदि लोग भी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.