राष्ट्रव्यापी पेंशन शंखनाद रैली के सांस्कृतिक समिति में राजेश चौहान को मिली नई जिम्मेदारी
पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए एनएमओपीएस अटेवा द्वारा कार्ययोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है जिसमें सभी जिम्मेदार शिक्षक साथियों को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए रैली प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है इसी क्रम में कानपुर देहात से बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राजेश चौहान को सांस्कृतिक समिति का प्रभारी बनाया गया है।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। पेंशन शंखनाद रैली को सफल बनाने के लिए एनएमओपीएस अटेवा द्वारा कार्ययोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से चल रहा है जिसमें सभी जिम्मेदार शिक्षक साथियों को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए रैली प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है इसी क्रम में कानपुर देहात से बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत राजेश चौहान को सांस्कृतिक समिति का प्रभारी बनाया गया है।
राजेश चौहान लगातार अपने स्वरचित गीतों के माध्यम से अटेवियन्स में जोश भरते रहते हैं, पिछले समय मे अटेवा द्वारा आयोजित एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा के तहत गाये गए गीत पूरे देश मे गूंजते रहे। बताते चले कि बेसिक शिक्षा विभाग में शासन द्वारा द्वारा चलाये जा रहे निपुण भारत मिशन के लिए उनके द्वारा निपुण थीम सांग लिखा व गाया गया जिसकी प्रशंसा सभी शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों के द्वारा की गई है।