कानपुर देहात। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2024-25 का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। परीक्षा में जनपद को आवंटित 160 सीटों के सापेक्ष 157 छात्रों का चयन हो गया। परीक्षा के मंडलीय समन्वयक जनपद के एसआरजी संत कुमार दीक्षित ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के शिक्षकों अथक प्रयासों से जनपद ने शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। तीन सीट अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए आरक्षित होने और उस वर्ग के अभ्यर्थियों के जनपद में न होने के कारण रिक्त रह जाती हैं। एसआरजी संत कुमार दीक्षित के विद्यालय संविलयन विद्यालय रनियां से तीन छात्रों अनिरुद्ध दीक्षित, अंशिका देवी और रोहित का चयन हुआ है।
जनपदीय नोडल एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति आधारित योग्यता परीक्षा उत्तर करने वाले छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने पर भारत सरकार द्वारा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक प्रतिमाह 1000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पूर्व में इस छात्रवृत्ति की जानकारी और जागरूकता का अभाव था। जिसे पिछले 3 वर्षों से एसआरजी व एआरपी द्वारा शिक्षकों को जागरुकता फैला कर कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों के अधिक से अधिक आवेदन कराए गए और विगत दो वर्षों से जनपद का शत प्रतिशत परिणाम आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार सर्वाधिक चयन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जसवापुर सरवनखेड़ा से पांच छात्रों लक्ष्मी देवी, अंकुश राज, गीता देवी, स्वाति कश्यप और सौरभ का हुआ।
वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय हरीकिशनपुर मैथा से अंजलि, लक्ष्मीकांत, आशुतोष और सुशील, उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुआ राजपुर से तन्वी गौतम, नैंसी, प्रिया और अक्षरा चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय वार्ड 7 पुखरायां से खुशबू गौतम, अभय पाल, सागर प्रसाद और किशन, उच्च प्राथमिक विद्यालय श्योंदा से दीप शर्मा, अनुष्का सिंह, आदर्श शर्मा, पीएमश्री विद्यालय रोशनमऊ से प्रांशु और साहिल, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजराई से आदित्य पाल और विवेक, संविलयन विद्यालय रोहिणी राजपुर से आशुतोष और आनंद, उच्च प्राथमिक विद्यालय चकही संदलपुर से अंशी और चेतना, उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर डेरापुर से मन्नत और जानवी, उच्च प्राथमिक विद्यालय किसरवल से अरिक्ता कमल और साक्षी, उच्च प्राथमिक विद्यालय अटिया रायपुर रसूलाबाद से अविनाश और शिवम, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनाथा झींझक से कृष्ण यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुर राजपुर से दिव्यांशु, उच्च प्राथमिक विद्यालय महोई से वसुंधरा राज, उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहारी मलासा से राधा देवी आदि छात्रों का चयन हुआ।
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में…
कानपुर देहात: जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में…
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
This website uses cookies.