कानपुर देहात। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति 2025-26 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पांच अगस्त से शुरू होगा। इसकी अंतिम तिथि पांच सितंबर तय की गई है। परीक्षा 10 नवंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए पांच प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ रहे हो। इसमें चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के दौरान हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।
अनिवार्य अर्हता-
जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो और सत्र 2024-25 में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, स्थानीय निकाय (परिषदीय) के विद्यालय में कक्षा 8 में अध्ययनरत हो वो इसमें आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय आवासीय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल एवं प्राइवेट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकते हैं। विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय 3.5 लाख रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होना चाहिए। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन करते समय सभी अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से जारी आय प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, चुनौती ग्रस्त श्रेणी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी से निर्गत आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व का होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न करने पर अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी के रूप में माना जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने विकासखंड के अधिक से अधिक बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.