अमन यात्रा कानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के अंतर्गत राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा के द्वितीय दिवस पर प्रतिनिधियों को शहर के एक्सिस कॉलेज, पीएसआईटी व रामा यूनिवर्सिटी ले जाया गया जहां प्रतिनिधियों ने कई विभागों व लैब इत्यादि का भ्रमण कर कई महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की। रामा यूनिवर्सिटी पहुंचने पर प्रतिनिधियों का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया व सेमिनार में संजय कुमार ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा में भाग ले रहे पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को देश की विविधता को प्रत्यक्ष रूप से जानने का अवसर मिल रहा है और इन युवाओं के माध्यम से यात्रा के दौरान मिलने वाले लोग पूर्वोत्तर के बारे में भी जान पाएंगे। प्रांत सील संयोजक अविनाश ने बताया कि पूर्वोत्तर से आए सभी प्रतिनिधि शहर के 15 परिवारों में रुके हैं, जहां इस वर्ष की सील यात्रा के प्रतिभागियों को भारत की विविधता पूर्ण संस्कृति का साक्षात दर्शन हो रहा है। पूर्वोत्तर के सील संयोजक आकाश सतपुते व चीतू वैश्य कुलू ने कानपुर में भव्य स्वागत के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिल्कुल ऐसा है कि जैसे हम सभी अपने परिवारों से दूर एक दूसरे स्थान पर अपने ही परिवार में रह रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम कानपुर के ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण स्थलों के भ्रमण के लिए उत्साहित हैं। महानगर मंत्री गोपाल ने बताया कि कल प्रतिनिधि 1857 की क्रांति का केंद्र रहे बिठूर व कानपुर के अन्य ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। महानगर अध्यक्ष डॉ. प्रियंका सिंह ने बताया कि 5 फरवरी को पूर्वोत्तर से आए प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन शाम 4:30 बजे मर्चेंट चेंबर हॉल में होगा जिसमें अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राजशरण शाही, आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर सहित शहर के गणमान्य नागरिक हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रतिनिधियों के साथ शुभी मिश्रा, यतीशना, सौम्या, दिग्विजय, प्रांत मीडिया संयोजक दिनेश यादव, जीशान नकवी, अजय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.