कानपुर।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 mg की गोली खिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूल की छात्रा नूर द्वारा बनाई गई रंगोली की सराहना की और उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “पेट में कृमि संक्रमण से बचाव के लिए यह दवा अत्यंत आवश्यक है। इस वर्ष अभियान की थीम है – ‘वर्म फ्री चिल्ड्रेन, हेल्दी नेशन’। सभी बच्चों को इस गोली का सेवन जरूर करना चाहिए और अपने परिवार, मोहल्ले व आसपास के बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।”
उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई बच्चा आज दवा खाने से छूट जाता है तो 14 फरवरी 2025 को पुनः उसे दवा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद का कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश (नोडल, NDD कार्यक्रम), डॉ. कल्पना, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, प्रधानाचार्या मंगलम गुप्ता सहित कई अधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…
विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…
कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…
This website uses cookies.