दर्दनाक हादसा: मूसानगर यमुनाघाट स्नान करने गए चार युवक नदी में डूब,दो की मौत,एक लापता
कानपुर देहात के मूसानगर में होली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुक्ता देवी यमुनाघाट स्नान करने गए चार दोस्तों सचिन,मनीष, जतिन और प्रिंस में दो की नदी में डूबकर मौत हो गई।

- पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें लापता युवक की तलाश में जुटी
कानपुर देहात के मूसानगर में होली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मुक्ता देवी यमुनाघाट स्नान करने गए चार दोस्तों सचिन,मनीष, जतिन और प्रिंस में दो की नदी में डूबकर मौत हो गई।मृतकों की पहचान मनीष व जतिन के रूप में की गई है।
जबकि एक युवक लापता है और एक को शकुशल बरामद कर लिया गया है।घटना शुक्रवार को हुई जब चार दोस्त मुक्तादेवी यमुनाघाट स्नान करने के लिए गए थे।अचानक गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे।सचिन नाम का एक युवक किसी तरह नदी से बाहर निकलने में सफल हो गया।उसने तुरंत स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर एसडीएम भोगनीपुर जीतेंद्र कटियार और क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।तलाशी अभियान में दो युवकों के शव बरामद हुए हैं।एक युवक अभी भी लापता है।
पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही है।सभी युवक मूसानगर के रहने वाले थे।हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।प्रशासन ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गोताखोरों की मदद से लगातार तलाशी अभियान चला रही है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और बिना सुरक्षा उपायों के गहरे पानी में न जाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.