राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन औरैया ने दिया जिला अधिकारी को 9 सूत्री ज्ञापन
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन औरैया ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित जिला अधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न हुई मुख्य अतिथि कौशल किशोर पांडे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने ग्राम प्रधानों की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए 9 सूत्री ज्ञापन तैयार कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिलाधिकारी से बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा की जिलाधिकारी ने अपने स्तर से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

औरैया,विकास सक्सेना। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन औरैया ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित जिला अधिकारी औरैया को दिया ज्ञापन मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों की बैठक संपन्न हुई मुख्य अतिथि कौशल किशोर पांडे प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने ग्राम प्रधानों की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए 9 सूत्री ज्ञापन तैयार कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जिलाधिकारी से बिंदुवार समस्याओं पर चर्चा की जिलाधिकारी ने अपने स्तर से समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
जिला अध्यक्ष /जिला प्रभारी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम प्रधानों ने आज जिला मुख्यालय ककोर पहुंचकर एक बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की ।आए हुए मुख्य अतिथि ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन तैयार किया 1. गौशालाओं को समय से धन आवंटित ना होना, भुगतान लंबित हैं । 2 . आपके द्वारा घोषणाओं शासन द्वारा मानदेय भत्ते आदि में सचिव द्वारा आनाकानी किए जाने मैं सुधार किए जाने , 3. सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर की उपस्थिति पंजिका नहीं है इससे उनके आने-जाने का पता नहीं चलता कृपया इनकी उपस्थिति पंजिका ग्राम प्रधान कार्यालय में रखवाना व ग्राम प्रधान से उपस्थिति प्रमाण पत्र प्रमाणित करने के बाद ही इनका मानदेय भुगतान किया जाए।
4. एक हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत में मानदेय का धन अलग से प्रदान करने की कृपा करें। 5. कृपया रोजगार सेवकों का ग्राम पंचायतों द्वारा रिन्यूअल कराने की कृपा करें। 6. ग्राम पंचायतों में आवासों की सूची 2017 से शून्य है। कृपया आवासों की सूची ग्राम पंचायत की बैठक में तैयार की जाए इसकी व्यवस्था करें। 7. ग्राम सभाओं में नाली खरंजा की बड़ी समस्या है। कृपया इसके अतिरिक्त धन की व्यवस्था कराने की कृपा। 8. ग्राम सभा के लिए शौचालय का आवंटन नहीं हो रहा है। शौचालय दिए जाएं । 1 ग्राम पंचायत में एक सार्वजनिक शौचालय है। जबकि 1 ग्राम पंचायत में 2 से 3 लेकर 15-20 से 24-25 तक मजरे हैं ।
तथा इन की दूरी 2 से 3 किलोमीटर तक है । जबकि तमाम ग्राम पंचायतों में 20 मजरे हैं । तो 20 सार्वजनिक शौचालय बनेंगे । जिसका ₹180000 प्रतिमाह केयरटेकर का जाएगा। शौचालय निर्माण का व्यय अलग से । यह सब कताई संभव नहीं है। 9. ग्राम प्रधानों को सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी नहीं है जिससे विकास कार्य कराने में समस्या आती है । जिसके लिए लेखपालों को उप जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया जाए और ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन का लेखा-जोखा प्रधानों के पास उपलब्ध कराया जाए । ग्राम प्रधान/ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा व जिलाधिकारी से ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर चर्चा की इस मौके पर सैकड़ों ग्राम प्रधान मौजूद रहे कानपुर मंडल महामंत्री अखिलेश पांडे ग्राम प्रधान पति क्योंटरा ,जिला अध्यक्ष औरैया गुड्डू यादव ,जिला प्रभारी ब्रह्मानंद दोहरे ,ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा रामवीर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष औरैया अखिलेश सविता, अमित गौतम ग्राम प्रधान पंचायत सोनाक्षी, विश्वजीत ग्राम प्रधान गंगदासपुर उमेश सिंह ग्राम प्रधान अघारा, राहुल ग्राम प्रधान धनुपुर, रंजना ग्राम प्रधान हैदरपुर, फरीद खान ग्राम प्रधान चपटा, श्रीमती कांति देवी ग्राम प्रधान कमारा, कुलदीप राजपूत ग्राम प्रधान ऊंचा ,श्रीमती ज्योति यादव प्रधान आशा, श्रीमती रेखा देवी ग्राम प्रधान चंदानापुर ,ग्राम प्रधान जोरा श्याम बाबू, इरफान खान ग्राम प्रधान एमा सेंगनपर सहित आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.