राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना को अगले आदेश तक रोका गया
मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर पठन-पाठन में प्रोत्साहित करने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएस) योजना को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के नोटिस में यह जानकारी दी गई है।
कानपुर देहात, अमन यात्रा : मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर पठन-पाठन में प्रोत्साहित करने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएस) योजना को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के नोटिस में यह जानकारी दी गई है। एनसीईआरटी के शैक्षणिक सर्वेक्षण प्रकोष्ठ की प्रमुख इंद्राणी एस भादुड़ी द्वारा 30 सितंबर 2022 को जारी नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना 31 मार्च 2021 तक के लिए मंजूर की गई थी और इस योजना को वर्तमान स्वरूप में जारी रखने की मंजूरी नहीं है तथा इसे अगले आदेश तक रोका जाता है।
इस बारे में पूछे जाने पर भादुड़ी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि जो बात नोटिस में कही गई है, वह उतनी ही जानकारी दे सकती हैं। हालांकि एक सूत्र ने बताया कि इस योजना को नवोन्मेषी बनाने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए जा रहे हैं और ऐसी संभवना है कि इसे नए रूप में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़े- बीरघातिनी छाड़िसि साँगी तेजपुंज लछिमन उर लागी
एनसीईआरटी के अनुसार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा योजना का तीसरे पक्ष से साल 2020 में मूल्यंकन कराया गया था। तीसरे पक्ष के मूल्यांकन में यह बात उभरकर सामने आई थी कि यह योजना काफी हद तक प्रतिभाओं की पहचान करने में सफल रही तथा इसने छात्रों को आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इसके अनुसार सर्वेक्षण के अधिकतर पक्षकारों ने एनटीएस योजना को शानदार या अच्छा बताया था। इसमें कहा गया कि एनटीएस को जारी रखने की जरूरत है।