राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का भव्य अभिनंदन समारोह
यह कार्यक्रम संस्थान के प्रेक्षागार में हुआ, जहाँ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने समारोह का शुभारंभ किया।

कानपुर। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन समारोह (फ्रेशर्स पार्टी) का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के प्रेक्षागार में हुआ, जहाँ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने समारोह का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक छात्र एवं फैकल्टी सदस्य शामिल हुए। रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा प्रेक्षागार उत्सव जैसा माहौल लेकर आया, जहाँ छात्रों ने अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया। ऊर्जा और उत्साह से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखने वाले सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गईं और उन्होंने लंबी तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़े- माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के लिए आवेदन शुरू
कार्यक्रम के समापन भाषण में निदेशक प्रो. सीमा परोहा ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपनी इस ऊर्जा को अध्ययन और खेल-कूद में लगाकर अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बनाएं। उन्होंने कहा,
“ये दुनिया सलाम केवल करती है उनको, सितारों सा रोशन जहां को जो करते।” उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहने और अच्छे प्लेसमेंट के लिए मेहनत करने की सलाह दी।
फ्रेशर्स पार्टी के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कु. नैंसी गुप्ता को मिस फ्रेशर और श्री इशान सिंह को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। निदेशक द्वारा उनका अंगवस्त्र और मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया गया। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली श्रीमती मल्लिका द्विवेदी और उनकी टीम के साथ-साथ छात्रों मोहित सिंह और आयुष यादव के योगदान की भी विशेष प्रशंसा हुई।
यह आयोजन संस्थान की समृद्ध परंपरा और खुशहाल शैक्षिक माहौल का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो नए छात्रों का उत्साहवर्धन करने के साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देता है।
ये भी पढ़े- कानपुर देहात में अवैध मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई, 35,000 रुपये की औषधि जब्त
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.