राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी कौशल आधारित शिक्षा पर जोर
सरकारी स्कूल के बच्चों को कक्षा छह से ही बागवानी और आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेशभर के 40 हजार से अधिक परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की ओर से वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत हार्टिकल्चर और आर्गेनिक फार्मिंग में समेकित पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही है।
लखनऊ / कानपुर देहात। सरकारी स्कूल के बच्चों को कक्षा छह से ही बागवानी और आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेशभर के 40 हजार से अधिक परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की ओर से वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत हार्टिकल्चर और आर्गेनिक फार्मिंग में समेकित पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकें तैयार की जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में भी कौशल आधारित शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की निदेशक डॉ. अंजना गोयल ने 14 दिसंबर को राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के प्राचार्य अनिल भूषण चतुर्वेदी से वोकेशनल कोर्स के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि कक्षा छह से आठ तक के अधिकतर स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं इसलिए इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने से बच्चों को परंपरागत कृषि से जोड़ने में मदद मिलेगी और आर्थिक लाभ होने पर शहरों में पलायन भी कम होगा।
कम्प्यूटर ग्राफिक्स एवं पेंटिंग पर सामग्री-
कौशल विकास के उद्देश्य से ही राज्य शिक्षा संस्थान को कक्षा छह से आठ के लिए कम्प्यूटर ग्राफिक्स एवं पेंटिंग के व्यावसायिक प्रयोग पर आधारित सामग्री एवं मैनुअल विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च प्राथमिक स्तर पर गृह विज्ञान विषय के प्रशिक्षण की कार्ययोजना भी बनाई जा रही है।