राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशीय मंत्री प्रदीप तिवारी का हुआ स्वागत
ऑनलाइन उपस्थिति के विरुद्ध जारी संघर्ष में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बात को माननीय मुख्यमंत्री माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पटल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशीय मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी का स्वागत किया गया।

कानपुर देहात। ऑनलाइन उपस्थिति के विरुद्ध जारी संघर्ष में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बात को माननीय मुख्यमंत्री माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पटल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशीय मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी का स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेशीय मंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि संगठन की मांग 15 अर्ध अवकाश, 30 अर्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, नेटवर्क क्रैश होने की दशा में वैकल्पिक व्यवस्था, शिक्षामित्र और अनुदेशक के अल्प मानदेय, शिक्षकों के जनपद के अंदर स्थानांतरण को पुरजोर तरीके से माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखा गया है जिस पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सकारात्मक हल निकालने के निर्देश दिए हैं।
संगठन की प्रदेश टीम पुरजोर तरीके से शिक्षकों की सभी समस्याओं के हल कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। शिक्षकों की व्यवहारिक समस्याओं को हल किए बिना ऑनलाइन उपस्थिति को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी रवि द्विवेदी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला महामंत्री सुनील कुमार उपाध्यक्ष संत कुमार दीक्षित अजय कुमार गुप्ता ज्योत्सना गुप्ता विवेक पाल नौशाद अहमद आलोक गुप्ता मोहम्मद समी अखिलेश कटियार आशीष कुमार द्विवेदी विवेक बाजपेई श्रवण कुमार दीक्षित मनीष अरोड़ा अनूप अवस्थी एआरपी संघ के अध्यक्ष नवजोत सिंह महामंत्री कृष्णचंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे
।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.