कानपुर देहात। यूपीएससी एवं पीसीएस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सदस्य शिक्षक अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश एक बड़ी सौगात लेकर आया है। संघ लोक सेवा आयोग से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे कोचिंग संस्थानों में से एक प्रतिष्ठित संस्था ध्येय आईएएस द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उप्र के साथ एक अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। यह अनुबंध राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजय मेघावी, प्रदेश महामंत्री जोगिंदर पाल सिंह, प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर सिंह, महामंत्री प्रदीप तिवारी एवं संस्था के कार्यकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में बीते रविवार को लखनऊ के एस आर ग्रुप इंस्टीट्यूट के सभागार में आयोजित संगठन की आम सभा की बैठक के दौरान हुआ। जिला संगठन मंत्री अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि संस्थान में एकेडमिक डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे शोभित रस्तोगी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व ध्येय आईएएस संस्थान के मध्य सहमति बनी है।
संगठन की सदस्यता रसीद दिखाने पर ध्येय संस्था की ओर से कार्यरत शिक्षकों को फीस में 50 प्रतिशत, सेवानिवृत्त शिक्षकों के आश्रितों को 60 प्रतिशत और किसी भी कारण से दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जिसे जिला संगठन से प्रमाणित कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि ध्येय संस्था द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाती हैं। संस्था के ऑफलाइन सेंटर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, और ग्रेटर नोएडा में हैं।
ध्येय आईएएस और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के साथ हुए इस अनुबंध को लेकर जिले महामंत्री सुनील कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ इंद्रकुमार, उपाध्यक्ष सन्त कुमार दीक्षित, अजय कुमार गुप्ता, ज्योत्सना गुप्ता, देवेन्द्र तिवारी, नौशाद अहमद, कंचन कामिनी, अमित कुमार तिवारी, डॉ पुनीता पालीवाल, प्रेम कुमार, विवेक, अरुणेंद्र, राघवेंद्र, संदीप, गौरव, पुनीत, विवेक, रविकांत, मयंक त्रिपाठी सहित शैक्षिक महासंघ की टीम ने हर्ष व्यक्त किया है।
सुनीत श्रीवास्तव, पुखरायां- रक्षाबंधन के मौके पर, भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को सम्मान…
कानपुर देहात - आज जनपद कानपुर देहात में 1 शहरी और 29 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से "हर घर तिरंगा अभियान"…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।शिवली थाना क्षेत्र के शिवली कल्याणपुर मार्ग…
पुखरायां: रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भोगनीपुर तहसील के अकोढ़ी गांव में हर साल की तरह…
कानपुर: कानपुर के कमालपुर (खोदन) स्थित वृहद गौ आश्रय स्थल का आज खंड विकास अधिकारी…
This website uses cookies.