कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 73871 विद्यार्थियों और 2967 शिक्षकों को दिलाया पंच संकल्प

जनपद के 1483 विद्यालयों की पाठशालाओं में लगी संस्कारशाला

कानपुर देहात। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर देहात की इकाई ने जिले के 1483 परिषदीय, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम मनाया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर 2967 शिक्षकों और 73871 छात्रों और 4516 अभिभावकों ने शपथ ली।

प्रदेश महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्य योजना के तहत आज पाठशाला को संस्कारशाला बनाते हुए विद्यालयों की प्रार्थना सभा के बाद विद्यालय में अनुशासन, सहयोग, समर्पण, समन्वय और विद्यालय की संपत्ति को अपना समझने के उद्देश्य से पंच संकल्प दिलाए गए। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों को यह एहसास दिलाया गया कि विद्यालय मात्र ईंट गारा से निर्मित एक भवन नहीं है यह विद्यार्थी के उज्ज्वल भविष्य, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की पहली सीढ़ी है।

जिला संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी ने बताया कि विकसित भारत 2047 की नींव आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के माध्यम से रखी गई है। कल के विकसित भारत के लिए आज इन बच्चों पर संस्कारों का निवेश किया गया है। कार्यक्रम के जिला संयोजक संत कुमार दीक्षित ने बताया कि विगत 15 दिनों से समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारी, कार्यक्रम संयोजकों की मेहनत से जनपद में कार्यक्रम ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इस दौरान जिला महामंत्री सुनील कुमार सचान, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, अजय गुप्ता, डॉ इंद्र कुमार, देवेंद्र तिवारी, दिव्या शाक्य, पुनीता पालीवाल, सुभाष दीक्षित, नीरज गुप्ता, समरान खान, हरिओम दीक्षित, जितेंद्र कुमार पांडेय, आलोक गुप्ता, मयंक मिश्रा, संजय कुमार त्रिपाठी, जयशंकर द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह, अमित तिवारी, नौशाद अहमद आदि सक्रिय रहे।

aman yatra
Author: aman yatra


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading