पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए किया प्रयास
सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में गर्मी को देखते हुए गांव मे संस्था से जुड़े सेवाभावी और बच्चों द्वारा के द्वारा गांव में जगह-जगह मिट्टी के घड़ों में पानी रखकर पक्षियों और आवारा जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए एक प्रयास किया।

राहुल कुमार/झींझक। शुक्रवार को सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में गर्मी को देखते हुए गांव मे संस्था से जुड़े सेवाभावी और बच्चों द्वारा के द्वारा गांव में जगह-जगह मिट्टी के घड़ों में पानी रखकर पक्षियों और आवारा जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए एक प्रयास किया और गांव गांव में एक पहल की बच्चों बड़े बुजुर्गों से कि अपने अपने घरों में यदि पेड़ या छत पर मिट्टी के घड़ों मे या टूटी बाल्टी में पानी रखकर पक्षियों को बचाएं क्योंकि ना ही गांव के तालाबो में पानी है और नल भी बंद हो चुके हैं.
ये भी पढ़े- बाल वाटिका के बच्चों की चहक, लाएगा निपुण विद्यालय की महक : अनन्त त्रिवेदी
जो नल के आसपास पानी रहता था वह भी अब नहीं रहता है और आवारा जानवर और पक्षी बेचारे नालियों का पानी पीते हैं. यदि अच्छा पानी पिएंगे तो सुरक्षित और स्वस्थ रहेंगे कार्यक्रम की शुरुआत पथरी माता मंदिर से की और कार्यक्रम के दौरान सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता गोपाल बाथम और गांव के सेवाभावी सोनू कुशवाहा रविंद्र ठाकुर रवि भदौरिया गोलू ठाकुर हरनाम सिंह गोविन्द यादव मुर्रा सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.