कानपुर देहात, सुशील त्रिवेदी : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रत्येक विद्यालय में एक अगस्त को प्रस्तावित अमृत महोत्सव कार्यक्रम का कार्यवृत्त बुधवार बी एस ए को सौपा।महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश प्रत्येक गाँव घर में पहुँचाने की दृष्टि से एक अगस्त को प्रत्येक विद्यालय में भारत माता का पूजन किया जाएगा। आजादी के वीरों के गौरवगान के माध्यम से आज की पीढ़ी को प्रेरित कर मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव जगाने का अभियान है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर प्रभारी व टोली बनाकर बैठकें की जा रहीं हैं।
एक अगस्त का यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक शासन द्वारा प्रस्तावित हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु जनजागरण करने में भी उपयोगी होगा। हर घर तिरंगा को लेकर भी संगठन जनसंपर्क करेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि अमृत महोत्सव को लेकर संगठन का प्रयास सराहनीय है।हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भी सभी शिक्षकों का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। व्यापक प्रचार प्रसार कर समुदाय को भी अमृत महोत्सव से जोड़ने का प्रयास करें।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष मनोज शुक्ला, संगठन मंत्री अनंत त्रिवेदी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवि द्विवेदी मौजूद रहे।