राष्ट्र निर्माण में विज्ञान व तकनीकी की महत्वपूर्ण भूमिका : प्रो. आर के द्विवेदी
राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामकृष्ण मेमोरियल इंटर कॉलेज में विज्ञान जागरूकता मेला का समापन हुआ जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण हेतु शैक्षणिक भ्रमण, व्याख्यान हुए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

- विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर विद्यार्थियों ने पाए मेडल एवं पुरस्कार
कानपुर देहात। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार तथा अकबरपुर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री रामकृष्ण मेमोरियल इंटर कॉलेज में विज्ञान जागरूकता मेला का समापन हुआ जिसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा विज्ञान लोकप्रियकरण हेतु शैक्षणिक भ्रमण, व्याख्यान हुए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सीडीसी निदेशक प्रोफेसर आर के द्विवेदी की उपस्थिति रही। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की हमें परिश्रम और सिर्फ परिश्रम करें। अध्ययन हेतु नियम बनाएं और उनका पालन करो। पाठ को रटें नहीं वल्कि समझें। इसके साथ ही उन्होंने विज्ञान के रोचक प्रयोग के विषय में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा डिमॉन्सट्रेशन के माध्यम से प्रकाश के परावर्तन को लेजर लाइट द्वारा सहज रूप से समझाया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप उन्नाव जनपद के जिला विज्ञान क्लब समन्वयक अवध किशोर की उपस्थिति रही। उन्होंने विज्ञान जागरूकता, सामाजिक उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा अपने उद्बोधन द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न प्रेरक प्रसंगों से मनमोहक व रोचक प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा की निरंतरता चलती रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नवाचार को अपनाने हेतु प्रेरित भी किया। कार्यक्रम की विशिष्ट वक्ता के रूप में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय की सहायक आचार्य डॉ. स्नेह पांडेय ने प्रतिभागियों से संवाद करते हुए रोहक प्रस्तुति दी। विशिष्ट वक्ता के रूप में उपस्थित सहायक आचार्य सुनील पांडेय ने विज्ञान व
तकनीकी की उपयोगिता को समझाया। अकबरपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए सी पांडेय ने समाज कल्याण में विज्ञान व तकनीकी की भूमिका को समझाया। तत्पश्चात मॉडल, पोस्टर, क्विज, निबंध प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रामकृष्ण मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक बृजेश दुबे ने अध्यक्ष उद्बोधन देते हुए फर्रुखाबाद जनपद में लोकप्रियकरण हेतु चल रहे विज्ञान मेले की प्रशंसा की एवं आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
समापन सत्र के पश्चात अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के स्थानीय संयोजक रावेन्द्र सिंह राठौर द्वारा विज्ञान जागरूकता मेला के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। पूर्व में अतिथियों द्वारा विज्ञान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक डॉ विकास मिश्रा ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा ब्याज अलंकरण एवं प्रतीक चिन्ह द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल के शिक्षक सुबोध पाण्डेय ने किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.