राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- कृषि एकमात्र व्यवसाय जिसका संबंध ‘भारत माता’ से है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड में ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए ‘मजबूर’ करें.
कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने का बीजेपी पर लगाया राहुल ने आरोप
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पॉप स्टार हैं जो भारतीय किसानों की स्थिति पर टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन भारत सरकार को इसमें रुचि नहीं है. उन्हें (सरकार को) जब तक मजबूर नहीं किया जाएगा, वे तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे.’’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इन तीनों कृषि कानूनों को भारत की कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने और पूरा कारोबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो-तीन दोस्तों को देने के लिए बनाया किया गया है.
उन्होंने कहा कि कृषि 40 लाख करोड़ रुपये के साथ देश का सबसे बड़ा कारोबार है और इससे करोड़ों भारतीयों जुड़े हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कृषि एकमात्र व्यवसाय है जिसका संबंध ‘भारत माता’ से है और कुछ लोग इस कारोबार पर कब्जा करना चाहते हैं.’’