रील बना रहे यूट्यूबर युवकों की हरकत देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
साढ़ थाना क्षेत्र में यूट्यूब ऍप्स के लिए रील बना रहे युवक उसे वक्त भौच्चक रह गए। जब रील बनाने के दौरान सामने पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर सभी हड़बड़ा गए और पुलिस के भौहे उचकाते ही अपना परिचय देने लगे।

- पुलिस ने युवकों को हिदायत देकर छोड़ा
साढ़/घाटमपुर,कानपुर नगर : साढ़ थाना क्षेत्र में यूट्यूब ऍप्स के लिए रील बना रहे युवक उसे वक्त भौच्चक रह गए। जब रील बनाने के दौरान सामने पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर सभी हड़बड़ा गए और पुलिस के भौहे उचकाते ही अपना परिचय देने लगे। युवकों द्वारा बताया गया कि वह थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूट्यूब के लिए रील बनाते हैं। पुलिस पूछताछ में संतुष्ट होने के बाद हिदायत देते हुए चली गई।

जानकारी के अनुसार रविवार को कुछ युवक थाना क्षेत्र के रामगंगा नहर किनारे बनी पुरानी कोठी के पास कर तेज गति से कार दौड़ा रहे थे। ग्रामीणो द्वारा नहर किनारे तेज गति से दौड़ रही कर को देखा गया तो सूचना साढ़ पुलिस को दे दी। बताया की एक कार नहर किनारे बेहद तेज गति से दौड़ रही है। सूचना पर थाना प्रभारी सतीश राठौर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। सामने पुलिस को देख हड़बड़ाये युवकों ने अपना परिचय दिया। बताया की यूट्यूब एप्स के लिए रील बनाते हैं। हर रविवार को वह यहाँ आते हैं। इस बार कार मिल गई। बेहतर रील के लालच में वह यहां पर कार के साथ आए थे। युवकों की दी गयी जानकारी से संतुष्ट होने पर थाना पुलिस युवकों को सुरक्षित ढंग से रील बनाने की हिदायत देते हुए चली गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.