कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के निकट बीते बुधवार को क्षत-विक्षत हालत में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त शुक्रवार को हो गई। मृतक की पत्नी सरिता ने थाने पहुंचकर शव को अपने पति धर्मेंद्र कुमार, निवासी अलावलपुर, थाना रूरा के रूप में पहचाना। इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि बीते बुधवार को अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआत में शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिसके चलते इसे मोर्चरी में रखा गया। पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से मृतक की पहचान करने की कोशिश जारी रखी।
शुक्रवार को मृतक की पत्नी सरिता थाने पहुंची और शव को अपने पति धर्मेंद्र कुमार के रूप में पहचाना। थाना प्रभारी ने बताया कि शिनाख्त के बाद विधिक प्रक्रिया पूरी की गई और शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है, हालांकि पुलिस ने अभी मौत के कारणों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.