कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
रूरा : खड्ड में बाइक गिरने से एक युवक की हुई मौत, दूसरा घायल
रूरा थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर प्रेमा देवी मंदिर के पास गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर जाने के चलते उसमें सवार एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई.

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रूरा थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर प्रेमा देवी मंदिर के पास गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर जाने के चलते उसमें सवार एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर प्रेमा देवी मंदिर के सामने गुरुवार शाम करीब आठ बजे के आसपास एक तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी।जिसके चलते उसमें सवार उन्नाव निवासी श्रीकेशन पुत्र रजेपाल उम्र करीब 27 वर्ष तथा हरिश्चंद्र पुत्र गोवर्धन राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।जहां पर गंभीर रूप से घायल श्रीकेशन की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।थाना प्रभारी अजय पाठक ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना भेजी गई है।विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.